अकेला हूँ मुझे और ना सताओ
चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
ग़मों में डूबा हूँ,
अब और ना रुलाओ,
रहता हूँ नशे में ,
चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
ग़मों में डूबा हूँ,
अब और ना रुलाओ,
रहता हूँ नशे में ,
अब होश में ना लाओ |
ठोकर खाके गिर चुका हूँ,
अब कोई ना उठाओ,
खो चुका हूँ सब कुछ ,
अब और ना बहलाओ |
अकेला हूँ मुझे और ना सताओ
चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
गुम हो गया अंधेरो में ,
अब उजाला ना दिखाओ ,
दर्द का आदि हो चुका हूँ ,
ज़ख्मों पे अब मरहम ना लगाओ |
भूल गया हुआ जो कुछ ,
अब उसे याद ना दिलाओ,
बहुत दूर जा चुका हूँ,
मुझे अब भूल जाओ |
अकेला हूँ मुझे और ना सताओ
चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
शोलों पे चलना सिख गया हूँ,
रास्तों पे फूल ना बिछाओ,
झूठे खवाबों में गुम हो गया हूँ ,
हकीक़त की याद मत दिलाओ |
तन्हाइयों की ख़ामोशी सुनता हूँ ,
अब महफ़िलो में मत बुलाओ ,
मौत का इंतज़ार कर रहा हूँ,
अब जीना मत सिखाओ |
अकेला हूँ मुझे और ना सताओ
चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ.. .
ठोकर खाके गिर चुका हूँ,
अब कोई ना उठाओ,
खो चुका हूँ सब कुछ ,
अब और ना बहलाओ |
अकेला हूँ मुझे और ना सताओ
चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
गुम हो गया अंधेरो में ,
अब उजाला ना दिखाओ ,
दर्द का आदि हो चुका हूँ ,
ज़ख्मों पे अब मरहम ना लगाओ |
भूल गया हुआ जो कुछ ,
अब उसे याद ना दिलाओ,
बहुत दूर जा चुका हूँ,
मुझे अब भूल जाओ |
अकेला हूँ मुझे और ना सताओ
चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
शोलों पे चलना सिख गया हूँ,
रास्तों पे फूल ना बिछाओ,
झूठे खवाबों में गुम हो गया हूँ ,
हकीक़त की याद मत दिलाओ |
तन्हाइयों की ख़ामोशी सुनता हूँ ,
अब महफ़िलो में मत बुलाओ ,
मौत का इंतज़ार कर रहा हूँ,
अब जीना मत सिखाओ |
अकेला हूँ मुझे और ना सताओ
चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ.. .
Comments
Post a Comment