कैसे बताएं उसे की कितना चाहते हैं ,
चाहकर भी उससे बता नहीं पायेंगे !
कैसे समझाएं उसे की कितना प्यार करते हैं ,
प्यार करें तोह भी वोह समझ नहीं पायेंगे !
चाहकर भी उससे बता नहीं पायेंगे !
कैसे समझाएं उसे की कितना प्यार करते हैं ,
प्यार करें तोह भी वोह समझ नहीं पायेंगे !
कैसे यकीन दिलाएं की मर जायेंगे उसके बिना ,
मर भी जाएँ तोह यकीन नहीं दिला पायेंगे !
कैसे कहें दिल से की भूल जाए उसे ,
भूल भी जाएँ तोह भूल नहीं पायेंगे !
मर भी जाएँ तोह यकीन नहीं दिला पायेंगे !
कैसे कहें दिल से की भूल जाए उसे ,
भूल भी जाएँ तोह भूल नहीं पायेंगे !
Comments
Post a Comment