Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2012

PART OF ME

Somewhere deep down inside of me I remember a person i used to be Who hate to lie about the things he used to do Now tell me why he faded away with time? He was my only ray of light In the darkness when there's nothing in sight He told me there's nothing to fear I'll be with you so shed all your tears. I wish he can be here now Without him i feel empty and broken All my faith in God has shaken Feels like my soul has been taken...

ऊड़ता हुआ मुसाफिर

ऊड़ता हुआ मुसाफिर  क्या कभी देखा है तुमने ? क्या कभी सोचा है की मौत को भी देखा होगा उसने करीब से ? क्या बातें करता होगा हवाओं से क्या कभी सोचा है तुमने ? हर नए सफ़र में क्या कहनीं लिखता होगा क्या कभी यकीन किया होगा उसपे ? तकलीफों में भी आज़ादी का एहसास होता है उसे कभी महसूस किया है तुमने ? जंगलों में भटकने पर भी कभी अच्छा लगा है तुम्हे ? बारिश की उन् तीखी बूंदों से कभी गुफ्तगू की है तुमने ? शारीर से बहार भी कभी किसी को महसूस किया है तुमने ? जितनी भी घेराई में उतरता है उतना ही पानी कम लगता है उसे ! इन् सबका एहसास कौन कर सकता है यह कभी पुछा है तुमने ? इन् सभी एहसासों को करीब से जीया है हमने !!