बड़ी अजीब है यह परछाई मेरी अकेला छोड़ देती है जब भी कर लेता हूँ हसीन आँखे बंद मेरी चलती है हर घडी हर वक़्त मेरे कुछ बोलू इसे तो सुनती है हर बात मेरी न करती है सवाल न माँगती कोई जवाब बस ऐसी ही ये भोली सी परछाई मेरी छोड़ कर चले जाये जब सब साथ मेरा तनहा नहीं रहने देती मुझको यह परछाई मेरी बड़ी अजीब है यह परछाई मेरी.... समझाऊ भी तो क्या इसको अब मैं समजती नहीं है कोई बात यह मासूम परछाई मेरी ख़बर तोह सब है इसको मेरी पर जाने क्यों चुप रहती है ये परछाई मेरी समझती तो सब है पर बस बोल नहीं पाती है यह बेजुबां परछाई मेरी आखिर दिल तो मेरा ही है इसके सीने में इसलिये तो बस खामोश सी रहती है ये परछाई मेरी...